हरदोई : मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम, गांव में पसरा मातम

हरदोई : हरपालपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, युवक मजदूरी के रुपए लेने जोधन पुरवा गांव जा रहा था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया। हटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है.

 

हरपालपुर निवासी बबलू पुत्र गुरबख्श मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार शाम करीब 7 बजे वह जोधन पुरवा गांव साइकिल से गेहूं कटाई की मजदूरी लेने जा रहा था, तभी पलिया तिराहे के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. बताया गया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा एवं अविवाहित था. प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement