फैक्ट्री में ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में हाईवे किनारे स्थित अप्लाई फैक्ट्री में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ, फैक्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया सिर कुचलने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

थाना फरीदपुर में हाईवे किनारे स्थित जगदंबा विनियर प्लाई फैक्ट्री में शुक्रवार को काम कर रहे मजदूर प्रदुमन सिंह की परिसर में ही ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. परिजनों ने फैक्ट्री का घेराव कर चार घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. फैक्ट्री प्रबंधन से समझौता होने के बाद परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उसकी सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई

फतेहगंज पूर्वी के मेवा पट्टी निवासी प्रद्युमन सिंह फैक्ट्री में 3 वर्षों से मजदूरी करते थे उनका ममेरा भाई दीपक भी साथ मजदूरी करता है दीपक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह प्रदुमन लकड़ी के फट्टे सिर पर रखकर ले जा रहे थे लकड़ी भरकर बांदा से आए ट्रक को चालक पीछे कर रहा था. इसी दौरान उसका भाई चपेट में आ गए और उसकी सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक शव को उठने नहीं दिया. फैक्ट्री प्रबंधन व परिजनों के बीच समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ.

थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया की फैक्ट्री के बाहर की घटना दर्शाते हुए मृतक के भाई सुनील ने शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी ट्रक चालक राजेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisements
Advertisement