राइस मिल हादसे में मजदूर की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मजदूर संघ ने उठाई आवाज

डिंडोरी : भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी अपने पदाधिकारियों के साथ डिंडोरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और राइस मिल में हुई मजदूर की मौत पर कार्यवाही की मांग की हैं.जानकारी अनुसार बीते सप्ताह गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्रा में संचालित हरिहर राइस मिल में मजदूर कोमल नंदा नामक मजदूर निवासी गिधा की मौत धान से भरे बोरियों में दबने से हो गईं थीं.

Advertisement

आरोप है कि अब तक जिम्मेदारों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईं हैं.

भारतीय मजदूर संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया हैं कि मृत मजदूर की पत्नी और बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक के कंधों पर ही थी लेकिन उसकी मृत्यु के बाद अब पत्नी और बच्चों का जीविकोपार्जन कैसे होगा,इसी लिए मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए.

राइस मिल में घटी घटना के बाद से आज दिन तक जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से भारतीय मजदूर संघ और नंदा समाज में नाराजगी हैं. मृतक मजदूर गरीब परिवार का था जिसका बीमा और श्रम विभाग में पंजीयन था या नहीं इसकी जांच कराई जाएं.घटना के बाद से श्रम विभाग डिंडोरी द्वारा आज दिन तक राइस मिल में जाकर जांच नहीं की गईं.

जिस पर कई सवाल खड़े हो रहें हैं,हरिहर राइस मिल में कार्यरत सभी मजदूरों का बीमा मिल मालिक द्वारा कराया जाए साथ ही श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाए ताकि मजदूरों को न्याय मिल सकें. भारतीय मजदूर संघ डिंडोरी ने पुलिस अधीक्षक से घटना की जांच कराते हुए मृतक के परिजनों को भरन पोषण हेतु मुआवजा दिलाने की मांग की हैं.

Advertisements