उल्टा लटकाकर मजदूर को डंडों से पीटा… गुरुग्राम में खाली बिल्डिंग का डराने वाला वीडियो वायरल

हरियाणा के गुरुग्राम से एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक मजदूर को उल्टा लटकाकर लाठी डंडों से पीट रहे हैं. सोमवार से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के संज्ञान में आया. हालांकि, इस संबंध में अभी तक गुरुग्राम पुलिस को कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है तथा न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया है. लेकिन गुरुग्राम पुलिस के द्वारा वायरल विडियो के ऊपर स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा तथा पीड़ित की भी तलाश की जा रही है.

Advertisement

वीडियो में कुछ लोगों ने युवक को एक खाली बिल्डिंग में उल्टा टांगा हुआ है और उसपर डंडे बरसा रहे हैं. वहीं पीड़ित हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता दिख रहा है. वे डंडों से पीटकर युवक से कुछ जवाब मांग रहे हैं. उसके आसपास कई लोग घूम रहे हैं.

वहीं एक अन्य युवक पीड़ित की ओर से उसकी किसी गलती की सफाई देता दिख रहा हैं लेकिन आरोपी उसकी एक सुनने को तैयार नहीं हैं. फिर आरोपी कहता है- यहां देखभाल करने की जगह सभी गार्ड दारू पार्टी करते हैं. फिर पीड़ित के सपोर्ट में खड़ा युवक कहता है कि यहां ऐसा कुछ नहीं होता, कोई दारू नहीं पीता है. मामला जून का बताया जा रहा है लेकिन इस समय वायरल है

Advertisements