Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख… इस दिन लाडली बहनों के खाते में सीएम जमा करेंगे 1500 रुपये

उज्जैन। Ladli Behna Yojana में पंजीबद्ध बहनों के बैंक खातों में सात अगस्त को 1250 रुपये के बजाय 1500 रुपये जमा करेंगे। 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप होगी। यह घोषणा रविवार को उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होंने नानाखेड़ा स्थित बहुद्देशीय खेल परिसर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया।

स्टेडियम में 50 करोड़ रुपये से एस्ट्रो टर्फ (कृत्रिम घास) एवं पवेलियन (खिलाड़ियों, मेहमानों एवं अधिकारियों के बैठने लायक विशेष भवन) बनाने और विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार करने को एक हजार एकड़ अतिरिक्त जमीन उद्योग स्थापना के लिए आवंटित करने की घोषणा भी की। नागझिरी क्षेत्र की बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर, रघुनंदन गार्डन, राधाकृष्ण गार्डन और होटल अथर्व में रखे रक्षाबंधन कार्यक्रम में उन्होंने सैकड़ों महिलाओं से राखी बंधवाई और यह संदेश दिया कि बहनों के सशक्तीकरण में सरकार पूरी तरह समर्पित है।

उन्होंने जबलपुर-रायपुर, रीवा-पुणे (हड़पसर) और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों को यहीं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल दो स्टेशनों के साथ-साथ दो संस्कृतियों और जीवन शैलियों को जोड़ने का कार्य करती है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करती

है।

Advertisements