Vayam Bharat

महिला कांस्टेबल को लेनी पड़ी बस की टिकट तो हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में छिड़ा ‘जंग-ए-चालान’

राजस्थान रोडवेज में हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल का टिकट न लेने पर चालान काट दिया गया. इससे हरियाणा और राजस्थान के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. इस टकराव के चलते हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे हैं, जबकि रविवार को राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान काटे गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी. कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा. जब उसने टिकट नहीं दिया, तो कंडक्टर ने उस महिला कांस्टेबल का चालान काट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे हरियाणा पुलिस नाराज है.

चालानों से राजस्थान रोडवेज में मचा हड़कंप

इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान से जाने वाली हर बस का चालान काट रही है, कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा के नाम पर. पिछले दो दिनों से हरियाणा पुलिस द्वारा अचानक और भारी मात्रा में काटे जा रहे चालानों ने राजस्थान रोडवेज में हड़कंप मचा दिया है.

दोनों राज्यों के अधिकारियों बीच हो रही है बातचीत

बताया जा रहा है कि यह मामला अब राजस्थान सरकार के अधिकारियों तक पहुंच गया है. अब राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बता दें कि महिला कांस्टेबल का टिकट न लेने पर चालान काटने का वायरल वीडियो के चलते राजस्थान और हरियाणा में बड़ा बवाल मचा है.

Advertisements