लखीमपुर: खेत में छिपे तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, वनकर्मियों की सतर्कता से बची जान

लखीमपुर खीरी : बेलरायां क्षेत्र के बॉर्डर के ग्राम दीपनगर में शुक्रवार को चारा काट रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण भी तेंदुए से भिड़ गया. इस दौरान जंगल में गश्त कर रहे वनकर्मियों ने तेंदुए को खदेड़कर ग्रामीण की जान बचाई. घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

बॉर्डर के ग्राम दीपनगर निवासी 50 वर्षीय हरपाल सिंह दोपहर गांव के करीब जंगल के पड़ोस के खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रहा था. इस बीच लाही के खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक पीछे से हमला कर दिया है. हरपाल सिंह ने साहस दिखाते हुए तेंदुए से भिड़ गया.

तेंदुआ ने हरपाल की गर्दन और हाथों पर हमला कर घायल कर दिया है. खेत में शोर सुन जंगल में गश्त कर रहे उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के वनकर्मियों ने तेंदुए को जंगल में खदेड़कर हरपाल की जान बचाई. ग्रामीणों ने खेतों में हिंसक जानवरों की चहलकदमी पर अंकुश लगाने की मांग की है.

भूपेंद्र सिंह, रेंजर उत्तर निघासन रेंज बेलरायां ने बताया वन्यजीवों की चहलकदमी पर अंकुश लगाने के लिए वनकर्मियों की टीमें गठित कर मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई हैं. जंगल में कैमरे लगा दिए गए हैं. वनकर्मियों ने जंगल में गश्त तेज कर दी है.

Advertisements
Advertisement