लखीमपुर : एक ही रात में दोनों हुए लापता, सुबह मिले पेड़ से लटके… प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

 

Advertisement

लखीमपुर खीरी : जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव रविवार सुबह पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई. बाग में शव लटकते देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

प्रेमी युगल मैलानी थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी थे। लड़की नाबालिग बताई जा रही है. उसके परिजनों का कहना था कि लड़की शनिवार की रात 11 बजे पड़ोसी के घर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में गई थी. इसके बाद वापस नहीं आई। सुबह उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली. परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है.

युवक भी रात से लापता था. बताया जा रहा है कि लड़की के घरवाले प्रेमी युगल रिश्ते के खिलाफ थे। माना जा रहा है कि इसी के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के गले में रस्सी का फंदा बंधा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रेमी युगल एक ही जाति के थे.

Advertisements