Vayam Bharat

लखीमपुर-खीरी : किसानों के लिए सोलर पंप योजना, थारू जनजाति को मिलेगा फ्री लाभ

लखीमपुर खीरी: निजी नलकूप वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों को सोलर का तोहफा देने के लिए सरकार ने पिटारा खोल दिया है. थारू जनजाति वाले निजी नलकूप किसानों को फ्री में इसका लाभ दिया जाएगा। वहीं सामान्य किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. जिले में मात्र 200 किसानों को लाभ देने का लक्ष्य है. पहले पाओ-पहले पाओ के आधार पर किसानाें का चयन किया जाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत निजी नलकूप वाले किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी की व्यवस्था है. किसान अपने खेत में तीन से 10 एचपी के सोलर पंप लगवा सकते हैं.अगर कोई सामान्य किसान सोलर पंप का लाभ लेना चाहता है तो ऑनलाइन आवेदन के बाद मात्र 10 प्रतिशत अंशदान जमा करना होगा.

 

सोलर पंप पाने के वेबसाइट पर करे आवेदन

थारू जनजाति को कुछ भी जमा नहीं करना है, बस आवेदन करना है. सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार 30 और राज्य सरकार 60 प्रतिशत अनुदान दे रही है. सोलर पंप लगाने के लिए किसान को यूपीनेडा की वेबसाइट- upneda.org.in और विकसित पोर्टल upnedakusumc1.in आवेदन और अंशदान जाम करने की व्यवस्था है. अधिक जानकारी के लिए किसान को परियोजना अधिकारी नेडा के यहां संपर्क कर सकते हैं.

इस पर इतनी मिलेगी छूट

सोलर पंप की क्षमता- सोलर की दर- अनुदान- अंशदान
3 एचपी- 2,39,000- 2,15,100- 23,900
5 एचपी- 3,93,250- 3,53,925- 39,325
7.5 एचपी- 5,48,000- 4,93,200- 54,800
10 एचपी- 7,19,950- 4,93,200- 22,6750

निजी नलकूप के थारू जनजाति को फ्री और सामान्य किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. जिले में मात्र 200 का लक्ष्य है, जिसमें 50 आवेदन आ चुके है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर इसका लाभ दिया जाएगा.

Advertisements