लखीमपुर खीरी: 10 वर्षीय मासूम की हत्या, शव फांसी के फंदे से लटका मिला…पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

लखीमपुर खीरी: थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम रघुवरनगर मजरा हरसिंहपुर निवासी जमुना के 10 वर्षीय पुत्र पप्पू की हत्या कर शव को बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे से लटका दिया गया। गुरुवार की देर रात बालक का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को प्राप्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया है, लेकिन शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने पप्पू की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है। मामले में लापरवाही उजागर होने पर झंडी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम पप्पू मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, तभी गांव के एक व्यक्ति ने बबूल के पेड़ पर शव लटका हुआ देखा और सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचकर परिजन सहमति खो बैठे। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Ads

मृतक के परिजनों की मांगों पर प्रशासन ने सहमति जताई, जिसके बाद शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। परिजन चाहते हैं कि विवादित भूमि पर अवैध कब्जा एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए।निघासन पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोप में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. इन्ताज अली उर्फ छोटे पुत्र जाहिद अली निवासी रघुवरनगर मजरा हरसिंहपुर थाना निघासन जनपद खीरी

2. मुमताज अली पुत्र जाहिद अली निवासी रघुवरनगर मजरा हरसिंहपुर थाना निघासन जनपद खीरी

3. जाहिद अली पुत्र रोज अली निवासी रघुवरनगर मजरा हरसिंहपुर थाना निघासन जनपद खीरी

4. नय्यूम पुत्र जमालुद्दीन निवासी रघुवरनगर मजरा हरसिंहपुर थाना निघासन जनपद खीरी

Advertisements