Lakhimpur Kheri: 12 किसानों की फसलें जलकर राख, प्रशासन ने दी सहायता राशि

लखीमपुर खीरी: गोला, मितौली और लखीमपुर तहसील के 12 किसानों की गेहूं की फसल अग्निकांडों में जलकर राख हो गई, प्रशासन की ओर से प्रभावित किसानों को सीएम खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत सहायता धनराशि दी गई, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कई गांवों का भ्रमण कर प्रभावित किसानों को मदद दी.

गोला तहसील के खजुहा में भीषण अग्निकांड के प्रभावित किसान कुलवीर कौर, ओपेंद्र सिंह, जशमेल सिंह को 50-50 हजार, सतवंत सिंह, संदीप सिंह, जसबीर कौर को 40-40 हजार, बलजीत कौर को 12,150 और हरजीत सिंह को 14,550 रुपये की सहायता राशि दी गई। मितौली के ग्राम अलियापुर व महुआढाब में किसान सुधा देवी को 0.390 हेक्टेयर फसल क्षति पर 11,700, और ब्रजराज सिंह को 0.150 हेक्टेयर नुकसान पर 4,500 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

लखीमपुर तहसील के ग्राम खजुहा परगना पैला अग्निकांड में गन्ने की फसल की क्षति हुई थी, जिसमें पीड़ित सुशील कुमार पुत्र रामचंद्र को 3,220 रुपये व बाबूराम पुत्र चुरई को 6,119 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई.

आग से जली 20 एकड़ गेहूं की फसल

क्षेत्र में आई तेज आंधी के बीच सिकंदरपुर पंचायत के खजुआ गांव के खेतों में लगे बिजली खंभा में शाॅर्ट सर्किट से स्पार्किंग के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई, इससे बलजीत कौर, ओपेंद्र सिंह, जसमेल सिंह, सतवंत सिंह, कुलवीर कौर समेत आठ किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं फसल धू-धू कर जलने लगी. इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की 20 एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गई. फिर हुई तेज बारिश के बाद फसल में लगी आग बुझ सकी। बृहस्पतिवार सुबह विभागीय अमले के साथ मौके पर पहुंचीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पीड़ित किसानों से मुलाकात कर स्थलीय निरीक्षण किया. तहसील प्रशासन और मंडी समिति सचिव से पीड़ित किसानों की सूची बनाकर हर संभव मदद के निर्देश दिए गए.

आग में छह एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

अमीरनगर में आई तेज आंधी और ओलों भरी बरसात किसानों के ऊपर कहर बनकर टूटी, आंधी के दौरान लगी आग में करीब छह एकड़ गेहूं की फसल जल गई, क्षेत्र में रेहरिया के 16 नंबर के पश्चिम बुधवार की रात तेज आंधी में अचानक आग लगने से चार किसानों का लगभग छह एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया, दिस्तापुर, सुभाषनगर, छेड़ीपुर,नंदापुर, देवरिया गांवों सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इसमें किसान जसबीर सिंह का ढाई एकड़, गुरबचन सिंह का ढाई एकड़, गुरमुख सिंह का तीन बीघा और रंजीत कौर का तीन बीघा गेहूं जलकर राख हो गई.

Advertisements
Advertisement