लखीमपुर खीरी: शारदा नदी में डूबा 13 साल का किशोर, दोस्तों के साथ नहाते समय तेज धार में बहा

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के बिजुआ ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत मझोरा के मजरा कचनारा का रहने वाला 13 वर्षीय शिवम गौतम शारदा नदी में डूब गया. शनिवार सुबह 8 बजे शिवम नदी किनारे अपना खेत देखने गया था. नदी इस समय कटान कर रही है और शिवम की फसल वाली जमीन नदी किनारे स्थित है.

सुबह करीब 11 बजे खेत से वापस लौटते समय शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा। इसी दौरान वह तेज धार में फंस गया। उसका दोस्त सूरज (15 वर्ष) ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन नदी की तेज धारा के कारण सफल नहीं हो सका. किनारे खड़े अंकुश ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई शिवम को नहीं बचा पाया.

सूचना मिलते ही भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ और पलिया तहसीलदार ज्योति वर्मा मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से तलाश अभियान जारी है. घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। परिजनों की हालत बेहद दुखद है.

पलिया तहसीलदार ज्योति वर्मा ने बताया कि किशोर खेत देखने आया था और दुर्घटना का शिकार हो गया. बचाव टीमें शिवम की तलाश में जुटी हुई हैं.

Advertisements
Advertisement