Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी : 12 दिन में 7 घर और मंदिर नदी में समा गए,रो-रोकर बेहाल गांव वाले

लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र में 12 दिन के अंदर सात घर और एक शिव मंदिर नदी में समा गए है.निघासन में शारदा नदी में उफान आने के बाद ग्रंट नंबर 12 गांव में पिछले 12 दिन में सात घर और एक शिव मंदिर पानी में समा चुके हैं.हाल ही में आज विजय प्रकाश का पक्का मकान कुछ ही सेकंड में नदी की लहरों के आगोश में चला गया.

 

इससे पहले राम सिंह का घर भी बह चुका है.कई ऐसे मकान है जो अभी भी पानी क़ी धार के आगोश में है.अगर पानी का बहाव तेज हुआ तो वह भी नदी में समा जायेंगे.

ग्रामीणों ने बताया कि सुमन देवी, राजकुमारी, रामसिंह, संतोष, कमला देवी, कमलू और विजय कुमार के घरों का नामोनिशां मिट चुका है.इसके बाद खौफजदा ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं.कई किसान पलायन कर चुके है.

एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि शारदा नदी से प्रभावित प्रत्येक पीड़ित को दैवीय आपदा मद से एक लाख बीस हजार रुपये की अहेतुक सहायता राशि उनके खातों में भेजी जा रही है.साथ ही सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की गई है.प्रशासन बाढ़ क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा है.पीड़ितों क़ी हर संभव मदद क़ी जा रही है.

Advertisements
Advertisement