लखीमपुर खीरी : लखीमपुर और सीतापुर डिवीजन के 70 राजकीय नलकूप खराब पाए गए हैं. जिसमें 35 लखीमपुर व 35 सीतापुर डिवीजन के नलकूप हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सीडीओ ने विभाग के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए नलकूपों को दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए.
लखीमपुर डिवीजन के मोहम्मदी में कुल 167 में 15 राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं. इसके अलावा निघासन में छह में एक, नकहा में 56 में पांच, ईसानगर में 12 में दो, लखीमपुर ब्लॉक में 75 में एक, बांकेगंज में 23 में तीन और बेहजम में 23 में तीन नलकूप खराब पड़े हैं.
सीतापुर डिवीजन में खीरी जिले का पसगवां और मितौली क्षेत्र आता है. पसगवां में कुल 122 में 13 तथा मितौली के 76 में 22 राजकीय नलकूप खराब पाए गए हैं, जिसकी वजह से फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है.
उच्च अधिकारीयों की अनदेखी किसानों को पड़ रही भारी
डिवीजन के अधिकारी लखीमपुर में नहीं बैठते हैं, इस वजह से नलकूपों की अनदेखी रहती है. सीडीओ अभिषेक कुमार ने दोनों डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी किए हैं. साथ ही 15 दिन में खराब नलकूपों को सुधार कराने के निर्देश दिए गए हैं.