Lakhimpur Kheri: दूध गर्म करते समय झोपड़ी में लगी आग, एक माह की बच्ची की जिंदा जलकर मौत

लखीमपुर खीरी : जिले के थाना ईसानगर क्षेत्र में वीरसिंहपुर घाघरा नदी के किनारे तरबूज व खरबूजे की खेती करने वाले लोगों की झोपड़ी में आग लग गई. इससे एक मासूम बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. उधर, मझगईं के नौगवां कस्बा में भी आग लगने की घटना हुई है.

Advertisement

ईसानगर क्षेत्र में जिला बागपत के कस्बा बड़ौत निवासी इदरीश यहां रहकर घाघरा नदी के किनारे खरबूजे और तरबूज की खेती करते हैं. मंगलवार को इदरीश की पत्नी जरीना अपने बच्चों के लिए झोपड़ी के अंदर गैस पर दूध गर्म कर रही थीं, तभी अचानक आग लग गई. इससे एक माह की बच्ची मुन्नी की झुलसकर मौत हो गई. बच्ची की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

 

झोपड़ी में आग लगने से भैंस झुलसी 

मझगईं के नौगवां कस्बा में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे निसार खां की झोपड़ी में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे झोपड़ी में बंधी भैंस बुरी तरह जल गई. आग ने पड़ोसी मुबीन खान की झोपड़ी व गोविंद के घर को भी आग की चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोविंद के घर को जलने से तो बचा लिया लेकिन मुबीन की झोपड़ी की आग न बुझा पाने के कारण वह राख के ढेर में तब्दील हो गई. मुबीन की झोपड़ी में रखी चारा मशीन के साथ सब कुछ जल गया. गनीमत रही कि सुबह के वक्त तेज हवा नहीं चल रही थी. अन्य बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisements