लखीमपुर खीरी : जरा सी लापरवाही और उजड़ गया घर! ओवरटेक में हुई टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी : मैलानी मार्ग पर तिकुनिया चौराहा के पास ओवरटेक करने के प्रयास में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई व दूसरा मौके से भाग गया.फिलहाल, पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है.

 

पुलिस के मुताबिक, लखीमपुर के थाना पलिया के गांव पतवारा निवासी 55 वर्षीय रईस बेग बुधवार को बाइक से किसी काम के लिए खुटार आए थे.मैलानी मार्ग पर तिकुनिया चौराहा के पास दूसरी बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं.दुर्घटना में रईस बेग गंभीर घायल हो गए. दूसरी बाइक चालक मौके से भाग गया.

 

राहगीरों की सूचना पर गई 108 की एंबुलेंस सेवा और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी), घायल को खुटार सीएचसी लेकर गए. वहां, चिकित्सकों ने रईस बेग को मृत घोषित कर दिया। सूचना गई पुलिस ने रईस के परिजनों को मृत्यु की सूचना दी.

 

रईस बेग के परिजन रोते-बिलखते हुए सीएचसी गए। उन्होंने शव के पोस्टमॉर्टम से इन्कार कर दिया.थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमाॅर्टम नहीं कराया, न ही कोई तहरीर दी है.

Advertisements
Advertisement