लखीमपुर खीरी: जिले के मोहम्मदी क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को उसके परिजनों ने पकड़ लिया. आरोप है कि युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया. उसका सिर भी मुंडवाकर गर्म तवे पर बैठा दिया. लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के भरिगवां निवासी राजू यादव को मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली प्रेमिका ने फोन कर मिलने बुलाया. राजू जब उसके घर पहुंचा तो वहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया.
राजू का आरोप है कि पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की गई. उसका सिर मुंडवाया और गर्म तवे पर बैठाया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित राजू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में रहने वाली लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का विचार भी था. यह सब लड़की के परिवार के लोग भी जानते थे.
24 सितंबर की रात 8 बजे प्रेमिका ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया. जब वह पहुंचा तो उसके परिवार के पांच लोगों ने एक राय होकर जान से मार डालने की नियत से उसे पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर मारपीट की. चोर बताकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे गोला सीएचसी भेजा.
पुलिस ने मस्तीपुर निवासी सत्येंद्र यादव, पुनीत यादव, जसविंदर यादव, जितेंद्र यादव व सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इंस्पेक्टर मोहम्मदी उमेश चौरसिया ने बताया कि घटना संज्ञान में है. पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.