लखीमपुर खीरी : जिले में कुत्तो का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. सिकंदराबाद वन रेंज मोहम्मदी और थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम बिलहरी में रविवार दोपहर पिता को खेत पर खाना देकर वापस घर लौट रहे ग्राम बिलहरी के सात वर्षीय बालक को कुत्तों ने नोचकर मार डाला.
बताते हैं कि ग्राम बिलहरी निवासी अंचल कुमार शुक्ला अपने छोटे भाई अनुराग शुक्ला के साथ खेत पर फसल की सिंचाई कर रहे थे.अंचल कुमार का सात वर्षीय बेटा सूर्यांश उन्हें खेत पर खाना देकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में आधा दर्जन कुत्तों ने उसे घेरकर हमला करके नोंच डाला.
राहगीरों की कोशिश भी नहीं बचा सकी सूर्यांश की जान
बच्चे को कुत्तों से घिरा देख राहगीरों ने उसे जब तक बचाने की कोशिश की. लाठी डंडो से हमला कर कड़ी मशक्त के बाद सूर्यांश को ग्रामीणों ने कुत्तो से छुड़ाया।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सूर्यांश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बालक की हुई अचानक मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.