लखीमपुर खीरी: नेपाल भेजी जा रही यूरिया की 50 बोरियों के साथ पिकअप पकड़ी गई, इधर किसान 6 माह से खाद के लिए परेशान

लखीमपुर खीरी: जिले में नेपाल सीमा पर यूरिया की 50 बोरियों से भरी एक पिकअप को एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया. यूरिया से संबंधित न तो कोई दस्तावेज मिले और न ही इसके बारे में चालक कुछ बता सका. खाद सहित पिकअप को सील कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिले में पिछले दिनों से खाद का काफी संकट बना हुआ है.

Advertisement

दूसरी तरफ नेपाल में जिले से खाद की तस्करी की जा रही है. एसएसबी ने तिकुनिया के डांगा के पास खाद से भरी एक पिकअप को पकड़ा, जिसमें यूरिया की बोरियां रखी गई थीं. एसएसबी ने कृषि विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी. अपर जिला सूचना अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच की.

जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि यह खाद नेपाल जा रही थी. खाद किसकी है, यह नहीं पता चल पाया है. पिकअप में चालक सहित चार अन्य लोग भी मौजूद थे, कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. खाद को तिकुनिया कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया है. चालक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

छह महीने से खाद के लिए तरस रहे किसान

निघासन में भारत-नेपाल सीमा पर बसे बेलापरसुआ आदि गांवों के किसान खाद के लिए पिछले छह महीनों से परेशान हैं. बहुउद्देशीय साधन सहकारी fसमिति पर यूरिया नदारद है. स्थिति यह है कि किसान निजी दुकानों से खाद खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीमा क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा जांच में उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ती है.

Advertisements