लखीमपुर खीरी: जिले में भीरा-लखीमपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर भीरा रेंज परिसर ले आई.
भीरा-लखीमपुर हाईवे पर सोमवार रात करीब 11 बजे जंगल से निकला एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा था. इस दौरान लखीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वाहन सवारों ने बनाया वीडियो
इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन सवारों ने तेंदुए के शव को देख वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भीरा रेंज के कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई. घटनास्थल पर पहुंचे वनकर्मियों ने सड़क पर मृत पड़े तेंदुए को कब्जे लिया. उसे रेंज परिसर ले आए और उच्चाधिकारियों को सूचना दी.
कार को किया गया सीज
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजामोहन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल के नर तेंदुए को टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट घटनास्थल पर बरामद हुई है. इसके बाद कार को पकड़कर सीज करा दिया गया है, जबकि चालक भाग गया. पशु चिकित्सकों के पैनल से तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.