Lakhimpur Kheri: हाईवे पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, चालक घायल

लखीमपुर खीरी : जिले के भीरा थाना क्षेत्र में लखीमपुर-पलिया हाईवे पर कार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे खंभे को तोड़कर खाई में घुस गई. इससे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने बिजुआ सीएचसी भेजवाया, वहां एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, दूसरे का उपचार चल रहा है.

Advertisement

थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव रानीनगर के निवासी धर्मेंद्र कुमार (55 वर्ष) पुत्र रामलाल, चालक शकील (21 वर्ष) पुत्र सगीर निवासी सुमेरनगर थाना संपूर्णानगर के साथ कार से लखीमपुर की ओर जा रहे थे, लखीमपुर-पलिया हाईवे पर गांव मूसेपूर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे को तोड़कर खाई में चली गई। इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही पड़रिया तुला चौकी प्रभारी उमराव सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को पीआरवी से बिजुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल चालक शकील का इलाज चल रहा है.

मूसेपुर गांव के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी, मूसेपुर के पास पुलिया पर बीच रोड पर बने गड्ढे को बचाने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, मृतक धर्मेंद्र के परिवार को एसआई उमराव सिंह ने सूचना दी है.

Advertisements