लखीमपुर खीरी: बहराइच-लखीमपुर हाईवे पर टैंकर ने युवक को कुचला…, मौके पर मौत

लखीमपुर खीरी: जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बहराइच-लखीमपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार को अनियंत्रित टैंकर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

लखीमपुर-बहराइच हाईवे पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरावनपुरवा परसा निवासी 40 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र बदलू जो मंदबुद्धि बताया जाता है. वह हाईवे किनारे प्लास्टिक व डिब्बे बीनने के बाद सड़क पार कर रहा था. तभी लखीमपुर की तरफ से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर पहुंची धौरहरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. सीओ प्रीतमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने टैंकर कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद उसका चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement