Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, मुंडन समारोह से लौटते वक़्त हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय दावत खाकर वापस आ रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बीतीरात नौ बजे देवकली हाल्ट और लखीमपुर रेलवे स्टेशन के बीच हसनापुर गांव के सामने हुई. ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बाइक कब्जे में ले ली है.

Advertisement

ढसरापुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा का 25 वर्षीय एकलौता पुत्र लालू वर्मा थाना क्षेत्र के ही गांव हसनापुर में अपने मामा हरिवंश कुमार वर्मा के घर मुण्डन की दावत में शामिल होने गया था. दावत खाने के बाद देर रात करीब 9.30 बजे अपनी बाईक से चाचा के साथ घर वापस आ रहा था. हसनापुर गांव के बाहर निकलते ही रेलवे पटरी है। कच्चा रास्ता होने की वजह से क्रासिंग नहीं बनी है. बताते है अन्य लोग भी अपनी बाइक से थे.

 

सभी लोग अपनी बाइक निकाल ले गए. लालू के बाइक निकालते समय पिछला पहिया रेलवे पटरी में फंस गया. लालू और उसके चाचा विनीत कुमार बाइक निकालने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय ही ऐशबाग से चलकर मैलानी को जाने वाली पेसेंजर ट्रेन आ गई. घने कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई नहीं दी. एकदम पास आने पार ट्रेन की आवाज सुनाई दी. लालू और उसके चाचा विनीत दोनों जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर भागे.

ऐशबाग से मैलानी डाऊन पैसेंजर 55082 की चपेट में आने से लालू वर्मा 25 वर्ष की मौत हो गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गए. ट्रेन चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. रात में ही मौके पर रेलवे कीमैन मण्डल कुमार पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव और बाइक को रेलवे ट्रैक से हटवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्षतिग्रस्त बाइक अपनी सुपर्दगी में लिया है.

 

एकलौते पुत्र की मौत 

मृतक लालू अपने पिता की एकलौता पुत्र था जिसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी. लालू के एक 3 माह का पुत्र है. पत्नी का रो रो कर बुरा हाल. बूढ़े मां बाप का एक मात्र सहारा अब नहीं रहा. बूढ़े मां बाप और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. इस अनहोनी से गांव में मातम ही छाया हुआ है.

Advertisements