लखीमपुर खीरी: बहन के घर जा रहे युवक की बस की टक्कर से मौत, दो गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: निघासन क्षेत्र के बेलरायां-पनवारी मार्ग पर घोसियाना गांव के पास तेज रफ्तार स्लीपर बस से दो बाइकों में टक्कर हो गई. हादसे में बहन के घर जा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, गांव मंशापुरवा निवासी सचिन (20) बाइक से गांव सहिजना निवासी अपनी बहन को घुघरी देने जा रहे थे. सामने से आ रही खैरा ट्रैवल्स की स्लीपर बस से बाइक में टक्कर लग गई.

Advertisement

दूसरी ओर हरद्वाही निवासी धर्मेंद्र (18) और निबौरिया निवासी रिंकू (20) भी बाइक से निघासन जा रहे थे, जो इसी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ई-रिक्शा से निघासन सीएचसी पहुंचाया गया, वहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में धर्मेंद्र व रिंकू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

देर से पहुंची एंबुलेंस, परिजनों में आक्रोश

घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने गहरा आक्रोश जताया. काफी देर तक इंतजार के बाद घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया. इस बीच परिजनों ने आक्रोश भी जताया.

निजी बस जब्त करने की मांग

हादसे की सूचना मिलते ही सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार और निघासन कस्बा इंचार्ज आदित्य यादव अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने निजी बस को जब्त करने और चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements