लखीमपुर खीरी : जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव बथुआ में पत्नी को विदा कराने आए युवक ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.पत्नी को विदा कराने गए युवक के फांसी लगाने से परिजनो में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी को विदा कराने के लिए दो दिन पहले गया गया था राजपाल
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गांच चखरा निवासी रामसनेही का 23 वर्षीय पुत्र राजपाल अपनी ससुराल थाना क्षेत्र के गांव बथुआ में पत्नी पूनम को विदा कराने गया था. बीती रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. जिसकी वज़ह से वह सुबह तड़के ससुराल चला गया. बथुआ जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पत्नी, ससुर और साले पर हत्या का आरोप पुलिस को दी तहरीर
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया. मृतक की मां सुनीता ने हत्या का आरोप लगाते हुए बहू पूनम, ससुर सुकई और साले बबलू के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा.