लखीमपुर खीरी: सीए फाइनल में लखनऊ मंडल में 5वीं रैंक हासिल की अनुष्का वर्मा, डीएम ने किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी: जिले के गोला क्षेत्र के कालीचरनपुर गांव की अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में अनुष्का के साथ उनके दादा शिवनंदन वर्मा और मां आशा कुमारी भी उपस्थित रहीं, जिन्हें डीएम ने माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया.

इस दौरान मंच पर भावुक पल देखने को मिले. अनुष्का के दादा ने कहा कि बेटी की मेहनत रंग लाई है, अब गांव से लेकर जिले तक नाम हो गया है. इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा कि वह केवल एक सीए नहीं बनी, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं. उनकी सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी कड़ी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं.

डीएम ने आगे कहा कि यह केवल एक रैंक नहीं है, बल्कि भविष्य की नींव है, जो अनुष्का ने अपने परिश्रम और परिवार के सहयोग से रखी है. अनुष्का की सफलता ने जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है और वह अब क्षेत्र की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं.

Advertisements
Advertisement