Lakhimpur Kheri: 50 हजार की रिश्वत लेते एपीओ मनरेगा गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : ब्लाॅक कुंभी में तैनात सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ मनरेगा) को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. टीम ने फरधान थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

गोला कोतवाली क्षेत्र के ब्लाॅक कुंभी में मधुर गुप्ता सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के रूप में तैनात है. ग्राम पंचायत छितौनिया के प्रधान प्रतिनिधि विपिन वर्मा ने शिकायत की थी कि सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने मनरेगा में कार्य कराने को लेकर उनसे रिश्वत मांगी है.

उन्हीं की शिकायत पर आज दोपहर को टीम पहुंची. वहां से एपीओ मधुर गुप्ता को 50 हजार की नकदी समेत दबोच लिया. इसके बाद टीम ने थाना फरधान में मुकदमा दर्ज कराया है. भ्रष्टाचार निवारण टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया – आरोपी मधुर गुप्ता को 50 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. फरधान थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. अभी कुछ साक्ष्य देने बाकी हैं, जिसकी कार्रवाई चल रही है.

 

मेरे पास नहीं बरामद हुआ पैसा

आरोपी मधुर गुप्ता ने कहा कि उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. पैसा उनके पास से बरामद नहीं हुआ है. टीम ने उसे पहले पकड़ा है, फिर दूसरी जगह ले जाकर पैसा उसका बताकर दबोच लिया. मधुर गुप्ता जब कुंभी ब्लाॅक पर अपने कार्यालय पहुंचा तो वहां बहुत भीड़ थी. वह कुछ समझ नहीं पाया। मधुर गुप्ता का कहना है कि जैसे ही वह कार्यालय में घुसा, पांच मिनट बाद ही उसको कुछ लोगों ने पकड़ लिया और घूस में पैसे लेने का आरोप लगाया.

Advertisements