लखीमपुर खीरी: डिजिटल क्राॅप सर्वे की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल न होना बेहजम के खंड विकास अधिकारी को भारी पड़ गया. डीएम ने बेहजम ब्लाॅक के खंड विकास अधिकारी आत्मप्रकाश रस्तोगी को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया. उनकी जगह पीडी सोभनाथ चौरसिया को बेहजम बीडीओ का चार्ज सौंपा गया है.
डिजिटल क्राॅप सर्वे की प्रगति जानने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. इसमें सभी खंड विकास अधिकारी जुड़े। डीएम ने एक-एक बीडीओ से डिजिटल क्राॅप सर्वे की प्रगति जानी, जब बेहजम बीडीओ का नाम पुकारा तो उनकी जगह पर एडीओ बेहजम जुड़े मिले. इस पर डीएम भड़क गईं और उन्होंने बीडीओ बेहजम को डीडीओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया.
डिजिटल क्राॅप सर्वे में जिला 67वें नंबर पर है, जबकि अधिकारियों को डिजिटल क्राॅप सर्वे का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना है। इसके लिए पंचायत सहायकों के साथ निजी कर्मी भी लगाए गए हैं, लेकिन प्रगति नहीं हो पा रही है.
कुछ दिन पहले एडीएम नरेंद्र कुमार ने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, कृषि अधिकारियों, डीपीआरओ के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर तेजी दिखाने का निर्देश दिए थे. परियोजना निदेशक शोभनाथ चौरसिया बेहजम ब्लाॅक पहुंचे और कार्यभार संभाला. मौजूदा समय में सीडीओ अभिषेक कुमार अवकाश हैं, जिनका चार्ज भी पीडी सोभनाथ चौरसिया के ही पास है. इन दिनों पीडी के पास खुद का काम होने के साथ ही सीडीओ व बेहजम ब्लाॅक का भी चार्ज है.