लखीमपुर खीरी : जिले में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बृहस्पतिवार को शारदा नदी के किनारे भीरा की तरफ रेल पुल के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम से होने वाले चैनलाइजेशन कार्य का भूमि पूजन किया. यहां उन्होंने 48 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. पोकलेन मशीन चलाने वाले चालकों को टीका लगाकर कार्य शुरू कराया.
22.23 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले शारदा नदी में कार्य समेत 48 परियोजनाओं का लोकार्पण व 20 का शिलान्यास करने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शारदा नदी के तट पर पहुंचे. जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों की चिंता कर रहे हैं. बाढ़ से निजात दिलाने के लिए ड्रेजिंग और बाढ़ बचाव कार्यों को उन्होंने ही स्वीकृति दी और जमीनी स्तर पर कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए. इसके चलते वह आज यहां हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कर कार्य शुरू कराने आए हैं.
उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील जिलों में बाढ़ नियंत्रण पर किए गए कार्यों से कटान कम हुआ है, जिससे खेती और मकान सुरक्षित हुए हैं और जनहानि शून्य रही है। बताया कि ड्रेजिंग से निकली मिट्टी, मौरंग और बालू से दोनों किनारों पर मजबूत तटबंध बनाए जाएंगे. सरकार के बारे में कहा आज 24 घंटे बिजली मिल रही है और सरकार हर नागरिक की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार योजनाएं भी चला रही है.
संवेदनशीलता और धैर्य से कार्य करने की बात करने के साथ सिंचाई की सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. इसके बाद उन्होंने परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और नदी किनारे पानी के पास भूमि पूजन कर पोकलेन चालक धर्मा सिंह, विपिन गुर्जर, विशाल संदीप और विनोद को टीका लगाकर कार्य की शुरुआत कराई.
रोमी साहनी विधायक ने किया संबोधित
कार्यक्रम को पलिया विधायक रोमी साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान उन्होंने गरीबों की पीड़ा को करीब से देखा है और उनका दर्द जाना है. जल शक्ति मंत्री, डीएम और मंडलायुक्त के निरंतर प्रयासों से आज इस परियोजना का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने जल शक्ति मंत्री से शारदा नदी के दोनों तटों पर दस किमी स्थाई बांध निर्माण की मांग की.
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने खीरी को मंडल का मुकुट और पलिया को खीरी का ताज बताया. उन्होंने कहा कि सीएम ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर कर उनकी मंजूरी दी. कहा कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिससे बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई.
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मंडलायुक्त बाढ़ प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर करीब दस बैठकें अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कर चुकी हैं. सभी परियोजनाएं स्वीकृत होने के साथ गत वर्ष की अपेक्षा इस बार भी 20 करोड़ की अधिक धनराशि बाढ़ बचाव कार्यों के लिए स्वीकृत हुई है.
पलिया विधायक के आवास पर कार्यकर्ताओं को जलमंत्री ने किया संबोधित
पलिया विधायक रोमी साहनी के आवास पर भी जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीरता से लेते हैं. आज बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए उनके निर्देशों पर ही कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। 40 मिनट तक जलशक्ति मंत्री यहां रुके और उसके बाद यहां से रवाना हो गए.