लखीमपुर खीरी : जिले के थाना मोहम्मदी के गांव सिसोरा नुकूमपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार की बाइक में भूसी से भरे ट्रक से टकरा गई. जिसके चलते उसकी
मौके पर मौत हो गई. बाइक पर सवार भाई का साला पिंटू घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
अंकित की भाभी के प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नवजात की मृत्यु हो गई थी. अंकित अपने भाई के साले पिंटू निवासी धर्मापुर थाना बंडा के साथ बाइक से अस्पताल आ रहे थे. रोजा थाना क्षेत्र में भावलखेड़ा में मोहम्मदी पुल के पास तेज रफ्तार भूसी से भरे ट्रक से बाइक में टक्कर लग गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि अंकित की मौके पर मौत हो गई. पिंटू घायल हो गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ट्रक को मुकरमपुर के पास पकड़ लिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे. इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
एक सप्ताह पहले अंकित का हुआ था तिलक
गुड़गांव में नौकरी करने वाला अंकित भाभी को देखने के लिए आया था. परिजनों के अनुसार, उसका एक सप्ताह पहले ही तिलक हुआ था. मई में उसकी शादी होनी था. उसकी मौत से परिवार में मातम छाया है.