लखीमपुर खीरी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत

लखीमपुर खीरी: मैगलगंज थाना क्षेत्र में लापता छात्र को तलाश करने निकले एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

Advertisement1

थाना मैगलगंज निवासी 40 वर्षीय राजीव गुप्ता उर्फ बंटू सुबह यहीं के निवासी छात्र मन्नत मिश्रा की तलाश में निकले थे, जो देवकली स्थित गुरुकुल में पढ़ता था और वहीं से लापता हो गया था.

ओयल की ओर जाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने उन्हें ओयल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई। राजीव गुप्ता मिलनसार, धार्मिक और सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनके निधन से कस्बे में शोक है.

Advertisements
Advertisement