लखीमपुर खीरी: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बेटा गंभीर

लखीमपुर खीरी: हैदराबाद थाना क्षेत्र के गोला-मोहम्मदी मार्ग पर ग्राम बरगदिया के पास पिकअप की टक्कर हो गयी. जिसमें घायल हुए हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टीकापुर निवासी बाइक सवार हरिश्चंद्र (47) की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनके आठ वर्षीय बेटे अभिषेक का इलाज लखनऊ में चल रहा है.

Advertisement

शाम करीब पांच बजे यह हादसा तब हुआ, जब हरिश्चंद्र अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर गोला के शिव मंदिर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी बाइक में टक्कर लग गई. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप सड़क के नीचे खंदक में जाकर पलट गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बाप बेटे को घायल अवस्था में सीएचसी गोला भेजा था. जहां से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल में यहां पिता हरिश्चन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल बेटे को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज जारी है. पुलिस ने क्रेन के जरिये उसे बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है.

Advertisements