लखीमपुर खीरी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. उन्होंने विभाजन-विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश का बंटवारा हुआ. लखीमपुर शहर के एक पैलेस में भाजपा की ओर से बृहस्पतिवार को विभाजन-विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश का बंटवारा हुआ और विभाजन के कारण लाखों परिवार उधर से इधर आए और इधर से उधर गए. सब जानते हैं कि यह लोग कौन थे. लाखों परिवार विभाजन का दंश आज भी अपने परिजनों को खोकर झेल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्रासदी को नई पीढ़ी के लिए 14 अगस्त को पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया.
विधायक पूजा पाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से नाराज चल रही थीं. उनके परिवार व पति को अराजकता का सामना करना पड़ा था. राजू पाल विधायक थे. जिस प्रकार से उनकी नृशंस हत्या माफिया द्वारा की गई थी. योगी सरकार ने माफिया का समूल नाश किया. इससे प्रभावित होकर पूजा पाल हमारे साथ आईं, हमने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर बांटने वाले लोग विदेशी एजेंडा चला रहे हैं.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि विभाजन वर्ष 1947 में नहीं हुआ था, इसकी नींव 1930 से पड़ गई थी तथा तरह-तरह के कुचक्र रचे जाने लगे. कांग्रेस ने इसको मंजूरी देकर भारत का विभाजन दो टुकड़ों में किया. विभाजन के वक्त बड़ी आबादी को अपना मकान, घर-परिवार, संपत्ति छोड़कर नंगे पांव भागना पड़ा.
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को भाजपा जिला प्रभारी वासुदेव मौर्य, पूर्व सांसद जुगल किशोर, प्रदेश मंत्री अभिजीत मिश्रा, सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, बद्री प्रसाद मौर्य, लक्ष्मी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा, राजकिशोर मौर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी, कुलभूषण सिंह, संयोजक राम जी दीक्षित, जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह सोमू, रामजी मौर्य, आशू मिश्रा, अखिलेश त्रिवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला पदाधिकारियों ने संबोधित किया.