लखीमपुर खीरी: 11 वर्षीय बालक का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन थाना क्षेत्र की झंडी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के मजरा जुम्मनपुरवा में बृहस्पतिवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब 11 वर्षीय मासूम बालक का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी जमुना के पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। रात करीब 12 बजे घटना की जानकारी मिलते ही सीओ महक शर्मा और कोतवाल महेश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisement

मौके पर पहुंचते ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमीन विवाद को कारण बताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने से इनकार करते हुए डीएम को बुलाने की जिद पकड़ ली। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर समझाया, तब कहीं जाकर रात करीब 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, झंडी चौकी के इंचार्ज देवेश शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। परिजनों ने उन पर लापरवाही और संदिग्ध कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने चौकी प्रभारी देवेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।

Advertisements