लखीमपुर खीरी: पलिया क्षेत्र के पटिहन गांव टी इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी किशोरी का शव शनिवार सुबह कमरे में पड़ा मिला। मृतका के पिता ने दूसरे गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसके परिजनों ने दूसरे गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी संतोष शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री आरती का शव शनिवार सुबह घर के कमरे में मिला. मृतका के पिता संतोष ने दूसरे गांव के युवक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसको भागते हुए दो अन्य लोगों ने भी देखा। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है.
उधर सुबह घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और आसपास पूछताछ शुरू की. परिजनों ने पूरी जानकारी थाना प्रभारी को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। हत्या की नामजद तहरीर मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.