Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव पीरपुर निवासी 17 वर्षीय घनश्याम शर्मा का शव शनिवार की देर शाम को पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला। उसके सिर के बाल पूरी तरह मुंडे हुए थे. मुंह पर कालिख पुती थी।घनश्याम शर्मा 10 दिनों से लापता था. शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे है.
मृतक के भाई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उनका बेटे 27 फरवरी 2025 को किसी ने फोन कर करीब 1:30 बजे घर से बुलाया था.
उसके बाद देर शाम तक वह घर पर नहीं आया। 28 फरवरी को पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था। परिजन तभी घनश्याम शर्मा को तलाशने के दर दर भटक रहे थें. एसपी से लेकर आई रेंज लखनऊ तक न्याय की गुहार लगा रहे थें. तभी शनिवार की देर शाम को शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजन हत्या कर लटकाने का आरोप लगा रहे है। देर तक शव उतारने नहीं दिया.
हालात कर रहे हत्या की ओर इशारा
पीरपुर निवासी घनश्याम शर्मा उर्फ़ बलऊ का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ शनिवार की देर रात को मिला। इस मामले में हालत काफी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, घनश्याम शर्मा के सिर के बाल पूरी तरह से मुड़े हुए हैं। मुंह पर कोयला पुता हुआ है, शव कई दिन पुराना लग रहा है. शव एक पतली रस्सी के सहारे लड़का हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं परिजनों से बात कर आवश्यक जानकारी लिए घटना का जल खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं परिजनों ने अभी तक किसी को नामित करते हुए तहरीर नहीं दी है.