लखीमपुर खीरी: थाना नीमगांव क्षेत्र की सिकंदराबाद चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक वयुवक का शव गांव से कुछ दूर नाले में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी निवासी संजय (37) जो रविवार घर से सुबह पांच बजे शौंच के लिए निकला था तब से वापस घर नही पहुंचा दोपहर बाद शव गांव से पकरिया जाने वाले रास्ते पर गांव से कुछ दूर शव नाले मे पड़ा मिला.
सूचना मिलते ही गांव के लोगो की भीड़ जुटने लगी और शव की शिनाख्त बेलहरी निवासी संजय की हुई उसके बाद परिवार मे कोहराम मच गया, थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा थानाध्यक्ष हैदराबाद प्रवीर गौतम चौकी प्रभारी सिकंदराबाद और चौकी प्रभारी अजान और वन विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने बताया कि शव को बाघ ने नही मारा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अभी तक परिजन ने कोई आरोप नही लगाए है पुलिस जाँच कर रही है.
थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने बताया प्रथम दृश्टया बाघ या जंगली जानवर के हमले से मौत होना प्रतीत हो रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी तक कोई आरोप नही लगाया गया है पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा विधिक कार्यवाही की जा रही है.