Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: जीजा ने की थी किशोरी की हत्या, पुलिस ने मामले की किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी : जिले के भीरा थाना क्षेत्र के मूड़ाबुजुर्ग में तीन दिन पहले 14 वर्षीय किशोरी की हत्या उसके जीजा दिनेश ने की थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें मृतका किशोरी के पिता की मौत होने और मां के दूसरा विवाह करने पर बड़ी बहन शांती देवी व जीजा दिनेश कुमार के यहां मूड़ाबुजुर्ग में 10 साल से रहती थी. जीजा शराब का आदी था, जो दोनों से मारपीट करता था. घटना वाले दिन दिनेश ने मछली बनाने के विवाद में पत्नी शांती देवी को लाठी-डंडे से पीटा. साली सुनीता बीच-वचाव करने पहुंची तो उसे भी पीटा.

 

शांति पड़ोस के घर में छिप गई और साली सुनीता दक्षिण तालाब की तरफ चली गई. दिनेश पीछा करते हुए तालाब पहुंचा और सुनीता को पकड़ कर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

सुबह गांव के लोगों ने तालाब के किनारे शव देखा तो हलचल मच गई। पुलिस ने बहन शांति से पोस्टमॉर्टम कराने के लिए की तहरीर ली. अंतिम संस्कार में जब जीजा दिनेश नहीं पहुंचा तो उस पर शक गहराया. ऐसे में पुलिस ने जीजा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

 

भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि सख्ती के बाद आरोपी ने नशे की हालत में गुस्से में साली की हत्या का जुर्म कबूला. घटना को छिपाने के लिए शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था। आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement