Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: यौन शोषण के आरोप में व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: शहर में किराये पर रह रही एक युवती ने सिंगाही के व्यापार मंडल अध्यक्ष पर शादी के नाम पर झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

मूल रूप से झारखंड निवासी एक युवती शहर के ही एक मोहल्ले में किराये पर मकान लेकर रहती है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी राजीव गुप्ता (65) निवासी सिंगाही से उसकी मुलाकात हुई। राजीव सिंगाही के बड़े व्यापारी हैं। साथ ही उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भी हैं. राजीव नगर पंचायत से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुका है. आरोप है कि राजीव ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. इसके युवती के पास पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं.

शादी करने की बात से मुकर जाने के बाद युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजीव गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का पहले से ही आपराधिक इतिहास है। वह कई बार जेल जा चुका है।

आरोपी की पत्नी ने लगाए युवती पर गंभीर आरोप

पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जब पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई तो आरोपी की पत्नी सीमा भी पीछे से कोतवाली पहुंच गई, जहां पर सीमा ने पुलिस के सामने युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि करीब 10 महीने पहले उक्त युवती उनके राजगढ़ वाले मकान में कमरा किराये पर लेने के लिए आई थी। उसे कमरा नहीं दिया। उसे दूसरी जगह कमरा दिलवा दिया, तब से वह राजीव गुप्ता के संपर्क में आ गई। आरोप है कि झूठ बोलकर राजीव गुप्ता से युवती ने 10 हजार रुपये लिए। इसके बाद एक कार्यक्रम होने की बात कहकर युवती ने पति राजीव को अपने कमरे पर बुलाया, जहां पर युवती के साथ उसके कमरे पर पहले से ही छह लोग मौजूद थे। वहां पर एक वीडियो बनवाया गया। उसी वीडियो को आधार बनाकर युवती ने राजीव से पांच लाख रुपये मांगे। पत्नी सीमा ने बताया कि रुपये न देने पर युवती ने दुष्कर्म में जेल भिजवा देने की धमकी भी दी थी.

रमेश कुमार तिवारी, सीओ सिटी ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी राजीव गुप्ता के खिलाफ शारीरिक शोषण की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का चालान भेजा गया है. आरोपी की पत्नी ने भी युवती के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement