लखीमपुर खीरी : संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गोला खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारपुर के पश्चिम मंगलवार को गाजियाबाद से बहराइच जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट कर आग का गोला बन गई. कार में सवार चार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. चारों को चोटें लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया.
कार सवार घायल विकास ने बताया वह कार से गाजियाबाद से बहराइच जा रहे थे. चालक को झपकी लगने के कारण कार डिवाइडर पर चढ़कर पोल से टकराकर पलट गई और उस मे आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.
चार लोग हुए घायल अस्पताल में भर्ती
बर्निग कार से कार सवार जान बचाकर निकल में सफल हो गए। लेकिन चोट लगने विकास पुत्र रमेश, रमन पुत्र घनश्याम निवासी बहराइच, शिवांशु पुत्र धर्मपाल, कपिल पुत्र कौशल निवासी तेजाबपुर थाना लहरपुर सीतापुर घायल हो गए. चारो को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया.
रेडीएम बोर्ड ने लगने से हुई घटना
ग्रामीणों ने बताया डिवाइडर पर रेडियम का बोर्ड ना लगे होने के कारण रात में डिवाइडर दिखलाई नहीं पड़ता है. साथ ही डिवाइडर के बीच में लगे पोल पर स्ट्रीट लाइट न जलने से हाईवे पर अंधेरा बना रहता है. जिसकी वजह से आये दिन घटनाएं होती रहती है.