लखीमपुर खीरी : पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर पुलिया से नीचे पानी में गिरी कार, पांच लोग घायल

लखीमपुर खीरी : पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नकहा के आगे भदफर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बृहस्पतिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पानी में गिर गई. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर कस्बा नकहा से कुछ आगे पड़ोसी जिला सीतापुर की लहरपुर कोतवाली की भदफर पुलिस चौकी है. बृहस्पतिवार को लखीमपुर से ऐरा खमरिया की ओर जा रही कार भदफर पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पानी में गिर गई.

 

सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती दो की हालत नाजुक 

हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. भदफर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडे, राजेंद्र पटेल व सुमित ने घायलों को पानी से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी नकहा भिजवाया. वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

 

दुर्घटना में इतने लोग हुए घायल 

घायलों में रंजीत पुत्र राधेश्याम निवासी मोतीपुर बहराइच, अमित पुत्र भूपराम निवासी बीसलपुर पीलीभीत, मनोज पुत्र भजन लाल निवासी बीसलपुर पीलीभीत, सुरेंद्र वर्मा पुत्र गोविंद निवासी बीसलपुर पीलीभीत और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है. जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisements