लखीमपुर खीरी: सीएम योगी ने पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- सभ्य समाज में आतंकवाद की जगह नहीं

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल है, जो विकास, गरीब कल्याण और सबकी सुरक्षा पर आधारित है, अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉरलेंस की नीति के तहत कड़ा जवाब देने को भारत तैयार है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, अगर किसी ने छेड़ा है तो उसे छोड़ेगा भी नहीं. उन्होंने कहा कि जीरो टॉरलेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश को माफियामुक्त किया. अराजकता और दंगों से मुक्त किया. यूपी को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के तौर पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज यहां तेजी से विकास हो रहा है.

सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना 

सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस जाति के नाम समाज को बांटने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज और राणा सांगा का अपमान करती है. दूसरी तरफ क्रूर शासक औरंगजेब और बाबर का महिमा मंडन करती है.

चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया 

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा से पहले पलिया में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मोटरबोट पर सवार होकर बाढ़ से बचाव के लिए कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा. अफसरों से चैनलाइजेशन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी रहीं.

Advertisements