लखीमपुर खीरी: शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, डीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी:  जिले के गोला विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं शिव मंदिर कॉरिडोर और कुंभी में बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास 22 फरवरी को होगा. इसकी तिथि तय हो गई है. दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Advertisement

शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्थानीय विधायक अमन गिरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय सिंह, एसपी संकल्प शर्मा सहित जिला प्रशासन के साथ शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की.

निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर नाराज हुई डीएम 

गोला गोकर्णनाथ में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति को देख नाराजगी जताई। तुरंत जेई को निर्देश दिए काम में तेजी लाये वरना कार्यवाही होना तय माने.

राजेंद्र गिरी स्टेडीयम में सभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री

डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व की तैयारी का 24 घंटे में कार्य प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा. सुरक्षा की दृष्टि से डीएम ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल को परिवर्तित करते हुए स्थान राजेंद्र गिरी स्टेडियम को तय किया है, जहां 22 फरवरी को मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Advertisements