लखीमपुर खीरी : स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए सीएमओ ने सोमवार देर रात ट्रॉमा सेंटर ओयल का औचक निरीक्षण किया. यहां तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं इसके बाद सीएमओ फूलबेहड़ सीएचसी पहुंच गए, जहां स्टॉफ नर्स के अलावा अन्य कर्मचारी सोते हुए मिले.
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रात में होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने औचक निरीक्षण किया. रात करीब 10 बजे जब वह ट्रामा सेंटर ओयल पहुंचे. जहां डॉ. हरिराम वर्मा, डॉ. रवि मोहन गुप्ता, स्टाफ नर्स हरजीत व वार्ड बॉय आशीष श्रीवास्तव उपस्थित मिले, जबकि स्टाफ नर्स निशा व पुनीत सहित एमपीडब्ल्यू हरिओम अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.
ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. रविमोहन गुप्ता को रोस्टर के अनुसार अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं. डिस्प्ले बोर्ड को बनवाने और उसे पर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी अंकित करने को लेकर निर्देश दिए. सीएमओ ने भर्ती मरीज से उपचार एवं सुविधाओं की जानकारी ली. ओपीडी रजिस्टर को देखने पर पाया गया की सोमवार को 24 मरीजों को देखा गया है.
फूलबेहड़ सीएचसी पर मच गई अफरातफरी
आधी रात में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता सीएससी फूलबेहड़ पहुंच गए। उनके इस निरीक्षण से अफरातफरी मच गई. इस दौरान स्टाफ नर्स पूनम सिंह के अलावा कोई भी स्टाफ अपनी ड्यूटी कक्ष में उपस्थित नहीं मिला. बुलाए जाने पर डॉ. अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट अनुज कुमार एवं वार्ड बॉय अवधेश कुमार जो सो रहे थे, वह अपने कमरे से बाहर आए. इसको लेकर सीएमओ ने कड़ी लताड़ लगाई. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया.
अनुपस्थित कर्मचारियों से लिया जाएगा स्पष्टीकरण
निरीक्षण के दौरान रागिनी (योगा फार्मा) व सुधीर (स्वीपर) अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. कमलेश को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित व उपस्थित चिकित्साधिकारी, कर्मचारी अपने ड्यूटी कक्ष में उपस्थित न होने का स्पष्टीकरण लिया जाए. स्पष्टीकरण संतोषजनक होने के बाद ही उपरांत ही संबंधित चिकित्साधिकारी व कर्मचारी को वेतन दिया जाए.