लखीमपुर खीरी: नहीं मिली मजदूरी तो फांसी लगाकर दी जान…

लखीमपुर खीरी: मजदूरी न मिलने से क्षुब्ध थाना ईसानगर के एक गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

तीन साल से बकाया थी मजदूरी

पोस्टमाॅर्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि ग्राम परागीपुरवा के सोबरन लाल (40) ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई श्रीराम ने बताया कि उसका भाई मुराउनपुरवा निवासी सालिगराम और श्रीकृष्ण के यहां मजदूरी करता था। करीब तीन साल तक काम करने के दौरान उसका कुछ रुपया बकाया हो गया। रुपये को मांगने के लिए सोबरन आज की सुबह करीब 11 बजे मुराउनपुरवा गया था। उसके बाद वह वहां से वापस आने पर बहुत परेशान लग रहा था। थोड़ी देर बाद बिना बताये घर निकल गए थें। उसके बाद उनका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला.

मजदूरी मांगने पर अपमानित करने का आरोप 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि, सालिगराम और श्रीकृष्ण ने सोबरन के साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर सोबरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर से करीब दो किलोमीटर दूर फूलपुर के पास खेत में शव लटकते पाया गया.

Advertisements