लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मनजती गांव निवासी ई-रिक्शा चालक शकूर का शव गुमशुदगी के तीसरे दिन भीरा थाना क्षेत्र में कंडवा नाले में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने और सिर पर प्रहार कर हत्या की पुष्टि हुई है.
गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव कड़वा निवासी 44 वर्षीय शकूर की मां फातिमा और पुत्र इश्तियाक ने बताया कि उसका बेटा शुक्रवार को नमाज पढ़ने के बाद तीन बजे घर से ई -रिक्शा लेकर निकला था. रात में फोन करने पर शकूर ने पुत्र इश्तियाक को बताया कि वह तीन सवारियां लेकर अलीगंज जा रहा है. उसी दिन दस बजे रात तक लौट आएंगे. रातभर वापस न आने पर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर ढूंढना शुरू किया, लेकिन पता नहीं चला.
शनिवार की शाम को पिपरा खुर्द गांव के पास बिना बैटरी का ई-रिक्शा खड़ा मिला. आज सुबह शकूर का शव भीरा थाना क्षेत्र में कंडवा नदी के नाले में पड़ा मिला है. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी निरीक्षण किया. परिजनों ने किसी से रंजिश से इन्कार किया मगर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है. सिर पर किसी ठोस चीज से प्रहार और गला दबाने की बात रिपोर्ट में आई. सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है.