लखीमपुर खीरी: पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर फरधान और गोला गोकर्णनाथ में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चार साल बाद भी पूरा नहीं हो सका. करोड़ों रुपये का बजट भी खर्च हो चुका है, इसके बाद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल पाई, निर्माण अधूरा होने की वजह से लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा है.
फरधान और गोला रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी 2021 में शुरू कराया गया था। काम मई 2022 तक पूरा होना था, शुरुआत में काम तेज गति से चला, लेकिन कोरोना की वजह से लाॅकडाउन लग गया.
लॉकडाउन खत्म के बाद भी काम शुरू हुआ, लेकिन आज तक रफ्तार नहीं पकड़ सका, बजट के अभाव में बीच में कई बार काम बंद हुआ.
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को शुरू हुए चार साल से अधिक हो गए, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. एनएचएआई के अधिशाषी अभियंता शुभ नारायण से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
इधर, विजय कंस्ट्रक्शंस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर दिलीप कुमार ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है, फरधान ओवरब्रिज तीन से चार माह में चालू हो जाएगा. गोला में अभी समय लगेगा.