लखीमपुर खीरी: जिले गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य एक सप्ताह बाद पुनः शुरू हो गया है, इन दिनों रिटेनिंग और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है.
बता दें, कि तहसील प्रशासन ने पर्यटन विभाग को स्थानांतरित की गई 19,418.992 वर्ग मीटर नजूल की भूमि पर शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माणाधीन है, करीब तीन महीने के अंतराल में जिला पंचायत की भूमि पर एक घर और डल्लूराम धर्मशाला का जर्जर आवासीय हिस्सा छोड़कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है.
बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए निशान देही कर दी गई
जेई विवेक वाजपेई ने बताया करीब 15 फुट ऊंची रिटेनिंग बॉल और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है. गोकर्णतीर्थ के दक्षिणी छोर पर बाउंड्रीवॉल की नींव के लिए निशानदेही कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार बाउंड्रीवॉल तीर्थ के पूर्वी किनारे से सटाकर बनाई जाएगी. पूरा कॉरिडोर रिटेनिंग और बाउंड्रीवॉल के अंदर रहेगा.