लखीमपुर खीरी : लूट करके भाग रहे बदमाश बाइक समेत नहर में गिरे, चढ़े पुलिस के हत्थे

लखीमपुर खीरी :  जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग पर लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाश गांव किरियारा में नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर सूखी नहर में जा गिरे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एक बदमाश को पकड़ कर रोजा थाने ले गई. घायल बदमाश को मेडिकल काॅलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के गांव नवादा अशरफपुर निवासी रविंद्रपाल रोजा थाना क्षेत्र के गांव मुकरुमपुर में मेडिकल स्टोर चलाते हैं. उन्होंने रोजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाम को वह पास के गांव पिपरिया प्रहलाद में दावत खाने जा रहे थे. रास्ते में शाम करीब नौ बजे रोजा थाना क्षेत्र के गांव सुतनेरा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर उनकी बाइक को रोक लिया. तलवार दिखाकर उनसे मोबाइल फोन और 16 हजार रुपये लूट लिए. उचौलिया थाना क्षेत्र के किरियारा गांव की ओर भाग गए.

रविंद्र पाल ने बताया कि इस दौरान उसके पास रखा कीपैड मोबाइल फोन बदमाश ले नहीं जा सके. उसने अपने मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले किरियारा निवासी रजनीश को फोन कर घटना के बारे में बताया. उसने किरियारा से निकले बाइक सवारों का पीछा किया. जिससे तेज गति से जा रही बदमाशों की बाइक किरियारी मजरा किरियारा के पास सूखी शारदा नहर में गिर गई.

पीछा करते पहुंचे ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ लिया.उधर रविंद्र पाल भी यूपी 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए बदमाशों में एक शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव हेतमपुर निवासी संजीव उर्फ मटरू और उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बचिगांवा निवासी रवि है.

बदमाशों के पास से रविंद्र से लूटे गए 16 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुआ. नहर में गिरने से बदमाश संजीव उर्फ मटरू को काफी चोटें आई हैं. रोजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उचौलिया प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पुलिस शाहजहांपुर ले गई है.

Advertisements