Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बीसी संचालक से चार लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर उसे पीटा, जिससे वह घायल हो गया.
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई. महादेव तुलसीराम पुरवा के पास इंडियन बैंक के बीसी संचालक से दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए. सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर निरीक्षण किया। पुलिस ने बीसी संचालक को कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू की.
पढुआ थाना क्षेत्र के मुन्नूपुरवा गांव निवासी अमित कुमार इंडियन बैंक धौरहरा का ग्राहक सेवा केंद्र पहड़ियापुर का संचालक है. अमित कुमार के मुताबिक वह चार लाख रुपये बैग में रखकर अपनी बाइक से पहड़ियापुर जा रहा था, तभी धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के महादेव तुलसीराम पुरवा के पास दो बाइकों से आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया.
बदमाशों ने धमकाकर उससे बैग छीन लिया और उसमें रखे चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, सीओ शमशेर बहादुर सिंह, एएसपी पवन कुमार पहुंचे. इसके तुरंत बाद एसपी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बीसी संचालक के कोतवाली में बयान दर्ज किए. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.